जावेद अख्तर ने आलिया को बताया इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस
मुंबई। एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म से काफी लंबे समय पहले उनकी फिल्म ‘जी ले जरा’ की अनाउंसमेंट हुई थी। लेकिन अभी तक इस फिल्म की शूटिंग नहीं शुरू हो पाई है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जोया अख्तर ने इसकी देरी के पीछे के कारणों का खुलासा किया। तो, वहीं जावेद अख्तर ने आलिया भट्ट को इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक बताया।
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने आलिया भट्ट के एक्टिंग की तारीफ की। उन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की तारीफ करते हुए उन्हें इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक बताया। जावेद अख्तर ने कहा- मुझे लगता है कि वह बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, लेकिन मैं कूटनीतिक हो रहा हूं ताकि और एक्ट्रेसेस नाराज न हों।
आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की कहानी एक बास्केटबॉल खिलाड़ी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। वहीं, यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित स्पाई यूनिवर्स फिल्म 'अल्फा' की शूटिंग इन दिनों कश्मीर में कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment