स्कूलों में छात्र छात्राओं को खिलाई गई एल्बेंडाजोल

- 17.96 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी पेट के कीड़े निकालने की दवा

- 14 अगस्त तक चलेगा मॉप अप राउंड, इसमें छूटे बच्चों को गोली खिलाई जाएगी 

 मेरठ। शनिवार को जनपद में कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत एक से 19 साल तक बच्चों और किशोरों को पेट के कीड़े निकालने की दवा (एल्बेंडाजोल) खिलाई गई है। जनपद में स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर करीब 16.54 लाख बच्चों-किशोरों को एल्बेंडाजोल खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद में 14 अगस्त को मॉप अप राउंड में छूटे बच्चों को गोली खिलाई जाएगी ।

पूर्वा अहिरान स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शनिवार को कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यवाहक सीएमओ डा. प्रवीन गौतम ,नोडल अधिकारी डा. आर के सिरोहा , डीसीपीएम हरपाल सिहं,डीपीएम मनीष बिसारिया, आदि ने  छात्राओं को एल्बेंडाजोल खिलाकर किया। जनपद में कार्यक्रम के तहत एक से 19 साल तक के बच्चों व किशोरों को पेट के कीड़े निकालने की गोली खिलाई गई। अभियान के दौरान छूटे बच्चो को 14 अगस्त को मॉप अप राउंड में गोली खिलाई जाएगी। हालांकि जनपद के लिए 17.96 लाख बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद के सभी स्कूल, कॉलेज सहित आंगनबाड़ी केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल खिलाई गई है। कार्यवाहक  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा प्रवीन गौतम ने  बताया कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत एक से 19 साल तक के छात्र छात्राओं को पेट के कीड़े की दवाई खिलाई गई। अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर डीसी एनडीडीटी जैकिन, वार्डन पूनम शर्मा, सीसीपीएम राकेश, स्थानीय पार्षद मौजूद रहे।  

 डीसीपीएम हरपाल सिंह ने बताया कि 14 अगस्त तक चलने वाले अभियान के तहत समस्त सरकारी स्कूल, इंटर कालेज, हाईस्कूल, मदरसा,प्राइवेट स्कूल,सीबीएसई,आईटीआई के स्कूल ,आंगनबाडी केंद्रों पर निशुल्क खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया एक साल के बच्चों को आधी गोली पिस कर , दो से तीन साल के बच्चों को एक गोली चबा कर ओर तीन से उन्नीस साल बच्चों को चबा कर खिलाई जाएगी। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts