रैपिड स्टेशनों पर मिलेगी रेंटल पॉवर बैंक की सुविधा
अपने साथ भी ले जा सकेंगे यात्री पॉवर बैंक
मेरठ। एनसीआरटीसी ने प्रत्येक आरआरटीएस स्टेशन पर मोबाइल चार्ज करने के लिए रेंटल पावर-बैंक की सुविधा देने की योजना बनाई है। इस्तेमाल के लिए आप इस पॉवर-बैंक को अपने साथ भी ले जा सकते हैं। इसके लिए ऑटोमैटिक क्यू-आर आधारित खास मशीन स्टेशन पर इंस्टॉल की जा रही है, जो ‘सेल्फ-मोड’ में संचालित होती हैं। इस मशीन के जरिए यात्रियों को किराए पर पावर-बैंक मिलेगा। पॉवर-बैंक का इस्तेमाल करने के बाद उसे वापस किया जा सकता है। फिलहाल साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर यात्रियों को रेंटल पॉवर-बैंक की सुविधा दी जा रही है। जल्दी ही इस सुविधा को बाकी आरआरटीएस स्टेशनों पर भी शुरू कर दिया जाएगा। लोग किराए पर पावर बैंक लेकर अपने मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए कुछ रेंटल-प्लान हैं। आप किसी भी प्लान का चयन करके पॉवर-बैंक इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे साथ भी ले जा सकते हैं। दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह ऐसी मशीनें इंस्टॉल की गई हैं, जहां पर आप इन पॉवर-बैंक को लौटा सकते हैं।
उधर नमो भारत (रैपिड) ट्रेन में यात्रियों को मोबाइल चार्ज करने की सुविधा भी मिल रही है। ट्रेन के प्रत्येक कोच में हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग पोर्ट इंस्टॉल किए गए हैं। ट्रेन के प्रीमियम कोच में मोबाइल के साथ-साथ लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। अभी खास बात यह कि रेंटल पावर-बैंक की सुविधा फिलहाल साहिबाबाद स्टेशन के अन-पेड क्षेत्र में उपलब्ध है। ऐसे में लोगों को ट्रेन का टिकट खरीदना भी जरूरी नहीं होता है। आमजन भी स्टेशन पर आकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment