इंतजार की घड़ी खत्म
मेरठ से कल से चलेगी अपनी रैपिड
कल दोपहर 2 बजे मेरठ साउथ स्टेशन से दौड़ेगी ट्रेन
स्टैंडर्ड और प्रीमियम क्लास का किराया भी तय
मेरठ । मेरठ के लोगों के लिए सालों पुराना इंतजार कल खत्म हो जाएगा। वर्षों से जिस रैपिड संचालन का उन्हें इंतजार था वो सपना आज पूरा हो जाएगा।
एनसीआरटीसी के प्रेस प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि मेरठ साउथ स्टेशन रविवार से सभी यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरठ दिल्ली कॉरिडोर पर अब तक 34 किलोमीटर के हिस्से में ट्रेन दौड़ रही थी। मेरठ साउथ स्टेशन शुरू होने के बाद इसमें 8 किलोमीटर का दायरा और बढ़ जाएगा। इस प्रकार कॉरिडोर पर अब ट्रेन संचालन का कवरेज 42 किलोमीटर हो जाएगा। इसी बीच रैपिड का स्टैंडर्ड और प्रीमियम किराया भी फाइनल कर दिया गया है। स्टैंडर्ड क्लास का किराया 20 रुपए से 110 रुपए के बीच होगा जबकि प्रीमियम क्लास का किराया 40 रुपए से 220 रुपए के बीच तय किया गया है। बता दें कि मेरठ में रैपिड के उद्घाटन के लिए पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित था। इस कार्यक्रम को अब निरस्त कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment