'प्लेज द थ्रेड' के माध्यम से छात्रों ने जाना रक्षाबंधन का महत्व
मेरठ। के एल इंटरनेशनल में शनिवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम रक्षाबंधन के, त्योहार पर विद्यालय में 'प्लेज द थ्रेड' कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न गतिविधियों के द्वारा छात्रों ने अपने भाई एवं बहनों के प्रति प्रेम विश्वास व कृतज्ञता के भाव को व्यक्त करते हुए भावपूर्ण संदेश के साथ कार्ड व पोस्ट कार्ड बनाकर, पेपर क्विलिंग आदि द्वारा सुंदर-सुंदर राखियां व लिफाफे बनाकर अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने छात्रों को रक्षाबंधन के त्योहार का महत्व बताते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
No comments:
Post a Comment