स्कूली छात्राओं ने पेड़ को बांधी राखियां 

मेरठ । शनिवार  को एनवायरमेंट क्लब द्वारा नोबल पब्लिक स्कूल, गढ़ रोड़ में वृक्षाबंधन मनाया गया। इस अवसर पर क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने छात्रों से कहा कि जो पेड़ हमें निःस्वार्थ भाव से सबकुछ देते हैं उन पेड़ों की सुरक्षा का आज हमें संकल्प लेना चाहिए। 

प्रधानाचार्य डॉ मनोज त्यागी ने छात्रों को वृक्ष संरक्षण की शपथ दिलाई और पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया। स्कूल के छात्रों ने उत्साहपूर्वक क्लब टीम के साथ स्कूल प्रांगण में लगे पेड़ों को राखी बांधकर उन्हें बचाने का संकल्प लिया। वृक्षाबंधन कार्यक्रम में क़रीब 35 पेड़ों को हस्तनिर्मित ईको-फ्रेंडली राखी बांधी गईं और पेड़ों के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ मनोज त्यागी, क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया, वंश, सविता, आदित्य, प्रथम, अविजीत, हरदीप, राहुल, प्रशांत आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts