कन्नौज कांड के आरोपी नवाब सिंह के खिलाफ प्रशासन सख्त

 रिश्तेदार के कोल्ड स्टोर पर चला बुलडोजर
कन्नौज (एजेंसी)।कन्नौज जिले में दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह के प्रकरण में प्रशासन ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख की संपत्ति के साथ रिश्तेदारों को भी घेरे में ले लिया है। इसी क्रम में नवाब सिंह के छोटे भाई नीलू यादव के साले के कोल्ड स्टोर पर बुलडोजर चलाया गया है।

जानकारी के अनुसार, ठठिया थाना क्षेत्र के बलनापुर गांव में नवाब सिंह के छोटे भाई नीलू यादव के साले कानपुर जनपद के बिठूर गांव निवासी अरविंद कुमार का कोल्ड स्टोर है। मामले के बाद तहसील प्रशासन ने कोल्ड स्टोर के निर्माण को लेकर जमीन की जांच की, तो पता चला कि कोल्ड स्टोर की बाउंड्रीवाल का निर्माण ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया गया है।
इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए कई बार कहा गया था, लेकिन अभी तक उसे नहीं हटाया गया। एसडीएम ने अरविंद को सात दिन के अंदर अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिया था।

नवाब सिंह की संपत्तियों का तैयार हो रहा खाका


किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में फंसे पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव और उनके परिवारीजनों की संपत्तियों का खाका प्रशासन तैयार कर रहा है। एसडीएम सदर और तिर्वा एसडीएम भी इस मामले में लेखपालों के माध्यम से जांच करवा रहे हैं। इसके अलावा जिले से बाहर कई शहरों में उसकी संपत्तियों का पता चला है, जिसके बारे में प्रशासन जानकारी एकत्र कर रहा है।

आरोपी नवाब सिंह यादव के पास करोड़ों की संपत्ति है। इसकी जांच के लिए सदर एसडीएम रामकेश सिंह ने नायब तहसीलदार हिमांशु प्रभाकर के नेतृत्व में एक टीम बनाई है, जो सूची तैयार कर रही है। एसडीएम ने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से कई लेखपाल भौतिक सत्यापन के लिए मौके पर नहीं पहुंच सके हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts