सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच की मौत
- बिहार के आरा में हुआ भीषण हादसा
आरा (एजेंसी)। एक दर्दनाक सडक़ हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार बिहार में भोजपुर जिला के गजराजगंज क्षेत्र में गुरुवार सुबह सडक़ दुर्घटना में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बीबीगंज पुल के समीप कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक हीं परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। कार पर सवार सभी लोग विंध्याचल से मां भवानी का दर्शन करके लौट रहे थे, तभी कार डिवाइडर से टकरा गया।
हादसे में भूप नारायण पाठक, उनकी पत्नी रेणु देवी और बेटा विपुल पाठक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, उनकी बेटी अर्पिता पाठक और पोता हर्ष पाठक ने इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक के भतीजे शिबू पाठक ने बताया कि 'सोमवार को रक्षा बंधन के दिन सभी लोग महिंद्रा (टीयूवी 300) गाड़ी पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के विंध्याचल दर्शन के लिए गए थे। गुरुवार की सुबह सभी लोग विंध्याचल से दर्शन कर वापस पटना लौट रहे थे। लौट के दौरान विपुल पाठक गाड़ी चल रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी बीबीगंज गांव के पास ओवर ब्रिज पर पहुंची। गाड़ी बेकाबू होकर पुल के डिवाइडर से टकरा गई।
No comments:
Post a Comment