युवक की हत्या के मामले में मंत्री की पुलिस से धक्का-मुक्की
शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन ,हत्यारों को भगाने वाला आरोपी चिकित्सक गिरफ्तार
मेरठ। रविवार को पॉलीथीन न देने पर युवक की हत्या के मामले सोमवार को मृतक के परिजनाें ने सड़क पर शव को रखकर हंगामा कर दिया। मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे मंत्री और स्थानीय भाजपा विधायक दिनेश खटीक की पुलिस से धक्का-मुक्की हो गई। इस मामले में नामजद से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस की टीमें दबिश दे रहे है।राज्यमंत्री विधायक दिनेश खटीक ने डॉक्टर फराहिम को गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाकर धरना समाप्त करवाया। मृतक रोहित के परिजनों को दी 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी। पुलिस प्रशासन की देखरेख में रोहित का हुआ अंतिम संस्कार किया गया।
सोमवार को शव को पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव को परीक्षितगढ लेकर चले गये। वहां पर उन्होंने अन्य ग्रामीण के साथ शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का आरोप था। इस मामले में आरोपियों को भगाने वाले चिकित्सक को गिरफ्तार नहीं किया है। अन्य आरोपी को भी पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। मामला गरमाते ही भाजपा विधायक दिनेश खटीक मौके पर पहुंचे ।मंत्री ने कहा- हत्यारों को भगाने वाले डॉक्टर को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया। मैं खुद उसे पकड़ने जा रहा हूं।इसके बाद दिनेश खटीक अपने समर्थकों के साथ आगे बढ़े। एसपी देहात कमलेश बहादुर और पुलिस वाले मंत्री को रोकते रहे, लेकिन वह नहीं माने। इस दौरान मंत्री और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई।मंत्री ने कहा- मैं खुद डेड बॉडी लेकर उस आरोपी के घर जाऊंगा। शव रखकर जाम लगाऊंगा। जब तक आरोपी अरेस्ट नहीं होंगे, वहीं बैठा रहूंगा। आरोपी अरेस्ट नहीं हुए तो मैं वो काम करूंगा, जो पुलिस कभी सोच भी नहीं सकती। हत्यारों को भगाने वाले नामजद आरोपी डॉक्टर फराहीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मंत्री के कहने पर लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया।हंगामे के चलते पुलिस ने स्कूल काॅलेजों को बंद करा दिया। लोगों को शांत करने के लिए चार थानों की पुलिस व पीएसी के जवान जुट रहे। हंगामे के चलते पुलिस ने बाजार बंद करा दिए। स्कूल-कॉलेज में समय से पहले छुट्टी कर दी गई। क्षेत्र में चार थानों के 100 पुलिसकर्मी और PAC के जवान तैनात किए गए हैं। एसपी क्राइम, एडीएम सिटी मौके पर मौजूद हैं।पीड़ित परिवार के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे। पुलिस अधिकारी प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा रहे हैं। धरने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। घंटो तक चले हंगामे के बादपुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया।
एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने बताया- पूरे मामले में परिजनों की तहरीर पर 8 लोगों पर मुकदमा हुआ है। इसमें 6 पर नामजद और 2 पर अज्ञात में मुकदमा हुआ है। पुलिस ने एक आरोपी को डॉ. फराहीम की क्लीनिक के पास से अरेस्ट कर लिया है। चाकू भी बरामद कर लिया है। वहीं, सोमवार को दूसरे आरोपी गुलाब को पकड़ा गया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगी हुई है।
मरने से पहले रोहित बोला- मुझसे पॉलीथिन मांगी थी
मवाना थाना क्षेत्र के किला स्टैंड पर रविवार को दिनदहाड़े रोहित नाम के युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। रोहित का मरने से पहले का वीडियो सामने आया है। जिसमें उसने बताया कि कैसे और क्यों उसे मारा गया। वीडियो में रोहित कह रहा है- मैंने सिर्फ पॉलीथिन देने से मना किया था। इस पर उन लोगों ने मुझे घेर लिया और मारने लगे। भैया, बहुत खून निकल रहा है। इसे रोक दो। मुझे बचा लो। मैं मर जाऊंगा।ऐसा कहते हुए तड़प-तड़पकर मेरठ में एक युवक ने दम तोड़ दिया। पास खड़ा भाई हथेली से घाव को दबाए रहा, लेकिन छोटे भाई को बचा नहीं सका। दरअसल ढिकौली निवासी विनोद सैन किला स्टैंड पर चाय का स्टॉल चलाते हैं। उनका छोटा बेटा रोहित सैन (24) रजिस्ट्री ऑफिस में प्राइवेट नौकरी करता था। रविवार की छुट्टी थी इसलिए वह पिता के स्टॉल पर गया था। पिता गांव चले गए।दोपहर पौने तीन बजे बाइक पर युवक आए। उन्होंने रोहित से खाली पॉलीथिन मांगी। रोहित ने कहा कि पॉलीथिन नहीं है। इस पर युवकों की रोहित से कहासुनी हो गई।गुस्साए आरोपियों ने चाकू से उसके गले-चेहरे और पीठ पर वार कर दिए। लहूलुहान रोहित नीचे गिर गया। बड़ा भाई रवि सैन उसे लेकर अस्पताल पहुंचा। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
No comments:
Post a Comment