गुदड़ी बाजार तिहरा हत्याकांड
16 साल के बाद आया कोर्ट का फैसला
शिबा और इजलाल समेत 10 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई
लगाया 50-50 हजार का अर्थदंड, सजा सुनाते वक्त कोर्ट छावनी में तब्दील
मेरठ। 16 साल पूर्व कोतवाली के गुदड़ी बाजार में हुए तिहरे हत्याकांड में आखिरकार कोर्ट ने सजा सुना ही दी। अधिवक्ताओं से खचाखच भरी अदालत ने इस मामले में सभी दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सजा के साथ सभी पर कोर्ट ने 50-50 हजार का अर्थदंड लगाया है। सजा सुनाने से पूर्व दोनो पक्षों ने जज से बहस की। लंच के बाद यह फैसला सुनाया गया। सजा सुनाने के बाद मृतकों के परिजनों ने कहा उन्हें कोर्ट भराेसा था। आखिरकार 16 साल बाद न्याय मिला। सजा सुनाने के बाद केस में सभी आरापियों को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल ले जाया गया।
सोमवार को कचहरी परिसर के 13 न्यायालय की तीसरी मंजिल पर कमरा नम्बर 14 में बैठे विशेष न्यायधीश ए सी एक्ट -द्वितीय पवन कुमार शुक्ला की कोर्ट में सुबह से अधिवक्ताओं व इस मामले से जुडें अधिवक्ताओं की भीड़ थी। अति महत्वपूर्ण फैसले को देखते हुए कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील था। जब मुकदमे का नम्बर आया तो गुदड़ी बाजार तिहरे हत्याकांड में वादी पक्ष और सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि ये हत्याकांड जघन्य हत्याकांड की श्रेणी में आता है, ऐसे में दोषियों को फांसी की सजा सुनाई जाए। वहीं, बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने कहा कि मुलजिमों का पहले कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। तीन शवों के टुकड़े नहीं किए गए, यह सिर्फ मीडिया ट्रायल है। ऐसे में यह दुर्लभ श्रेणी में नहीं आता है।वादी पक्ष के वकील की तरफ से बहस की गई कि तीनों युवकों के साथ जानवरों जैसा सलूक हुआ, छुरे से उनके गले काटे गए, गोलियां मारी गईं, पाइपों से पीटा गया। ऐसे लोग समाज के लिए खतरा हैं। इसलिए ऐसे दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जज डायस से उठ गए। लंच के बाद वह वापस डायस पर पहुंचे और दोपहर बाद पाैने चार बजे फैसला सुनाया। फैसला सुनाने से पहले पूरी कचहरी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। कोर्ट परिसर में बिना तलाशी के किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया।
वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद कश्यप ने बताया कि भारतीय दंड संहिता के अनुसार उम्रकैद में दोषी व्यक्ति को शेष बचे जीवनकाल के लिए जेल में रहना होगा, जब तक कि अच्छे व्यवहार या कार्यकारी क्षमादान जैसे कुछ आधारों पर उनकी रिहाई का प्रावधान न हो। दंड प्रक्रिया संहिता 14 साल की कैद पूरी होने के बाद उम्रकैद की सजा की समीक्षा की अनुमति देती है।
ये थी घटना
23 मई 2008 की दोपहर बागपत और मेरठ जिले की सीमा पर बालैनी नदी के किनारे तीन युवकों के शव पड़े मिले। इनकी पहचान मेरठ निवासी सुनील ढाका(27) निवासी जागृति विहार, पुनीत गिरि(22) निवासी परीक्षितगढ़ रोड और सुधीर उज्ज्वल (23) निवासी गांव सिरसली, बागपत के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि 22 मई की रात तीनों की हत्या कोतवाली के गुदड़ी बाजार में हाजी इजलाल कुरैशी ने अपने भाइयों और साथियों के साथ मिलकर की। पुलिस ने इस मामले में 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया।
शीबा को बनाया था हत्या के लिए उकसाने का आरोपी
शीबा को हत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में 16 साल बाद दो अगस्त को अपर जिला जज स्पेशल कोर्ट एंटी करप्शन-2 पवन कुमार शुक्ला ने इजलाल कुरैशी पुत्र इकबाल, अफजाल पुत्र इकबाल, महराज पुत्र मेहताब, कल्लू उर्फ कलुआ पुत्र हाजी अमानत, इजहार, मुन्नू ड्राइवर उर्फ देवेंद्र आहूजा पुत्र विजय, वसीम पुत्र नसरुद्दीन, रिजवान पुत्र उस्मान और बदरुद्दीन पुत्र इलाहीबख्श और शीबा सिरोही पर लगाए गए आरोपों को सही मानते हुए दोषी करार दिया।
No comments:
Post a Comment