नव प्रवेशित छात्र -छात्राओं के दीक्षारभ का आयोजन
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के राजनीति विज्ञान विभाग में बी.ए. (प्रतिष्ठा) राजनीति विज्ञान, प्रथम वर्ष के नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं का दीक्षारम्भ समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन विद्वानों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके पश्चात् सभी नवागंतुक विद्यार्थियों ने अपना संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया।
प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा ने विभाग एवं विभाग के शिक्षकों का विस्तृत परिचय दिया। विभाग का परिचय कराते हुए प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा ने विभाग के इतिहास, प्रमुख उपलब्धियों, संसाधनों तथा विभाग की रीति-नीति पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अध्यक्ष, प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विभाग की पिछले लगभग अर्द्धदशक की गौरवमयी यात्रा तथा विभाग के पूर्व आचार्यों एवं विद्यार्थियों की उपलब्धियों और विभाग से इनकी सतत सम्पृक्ति के विषय में विस्तृत उल्लेख किया। समस्त उपस्थित विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर शर्मा ने कहा कि यह विभाग केवल एक संस्था मात्र नहीं है बल्कि एक परिवार की भांति है जिसमें हम सभी को अपनी उपलब्धियों, अपनी खुशियाँ तथा अपनी चिंताओं को भी साझा करना है। कार्यक्रम में औपचारिक आभार ज्ञापन डॉ. देवेंद्र उज्ज्वल ने किया। कार्यक्रम का संचालन एम.ए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा शगुन तथा कार्यक्रम का समन्वयन विभागाध्यक्ष के निर्देश पर असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. मुनेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में डॉ. सुषमा रामपाल, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. चंचल चौहान, आंचल, रजत, अन्य शोधार्थी, एम.ए, एम.पीए, बी.ए तथा बी.ए (प्रतिष्ठा) के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समन्वयन में सभी संकाय सदस्यों,शोधार्थियों, विद्यार्थियों तथा कर्मचारीगणों का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment