लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने पांच हजार की रिश्वत लेते दबोचा
आय प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर मांगे थे पांच हजार रुपये
छापेमारी के बाद दूसरे लेखपाल सीट को छोड़ कर हुए गायब
मेरठ। सरकार के तमाम प्रयास के बाद रिश्वतखोरी समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को एंटी करप्शन की टीम ने मवाना से एक लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर लेखपाल ने एक व्यक्ति से आय प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर पांच हजार की रिश्वत मांगी थी। पकड़े गए लेखपाल के खिलाफ मवाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वही लेखपाल के पकड़े जाने के बाद मवाना तहसील हड़कंप मचा हुआ है।
मवाना क्षेत्र के नसरपुर गांव निवासी आसाराम ने लेखपाल लोकेश की शिकायत की थी। पीड़ित ने बताया कि वो पिछले 15 दिन से अपना आय, जाति प्रमाणपत्र बनवाने के लिए भटक रहा है। लेखपाल लोकेश ने कहा कि वो प्रमाणपत्र के आवेदन फार्म को रिकमंड कर देगा लेकिन उसे 5 हजार रुपए लगेंगे। पहले पीड़ित इंकार करता रहा, लेकिन लेखपाल नहीं माना। पीड़ित रिश्वत देने तैयार हो गया। शुक्रवार को प्री प्लांड तरीके से आसाराम को लेखपाल के पास 5हजार रुपए लेकर भेजा। पैसे हाथ में लेते ही तुरंत एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को अरेस्ट कर लिया।टीम लेखपाल को मवाना तहसील में लेखपालों के चैंबर से अरेस्ट करके लाई। वहीं एंटी करप्शन की टीम को देखकर मौके पर हड़कंप मच गया। दूसरे लेखपाल भी काउंटर छोड़कर भाग गए। एंटी करप्शन की टीम बाद लेखपाल को मवाना थाने में लेकर पहुंची। जहां पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। लेखपाल के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठ गयी है। वही तहसीलदार ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है।
No comments:
Post a Comment