डीएवी पब्लिक स्कूल हापुड़ में 78 वां स्वतत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया 

हापुड‍़ । डीएवी पब्लिक स्कूल हापुड़ में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बडे हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ प्रधानाचार्य विनीत त्यागी व एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र शर्मा द्वारा तिरंगा फहराकर किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों से पूरा वातावरण देशभक्ति मय हो गया। 



कार्यक्रम का शुभारंभ राष्टगान से आरंभ हुआ। इस के पश्चात स्कूली छात्र -छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओतप्राेत प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस दौरान देश के लिए कुर्बानी दे चुके शहीदों को नमन किया गया। मनोरम प्रदर्शन कलाओं और विचारोत्तेजक भाषणों और सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत नृत्यों की आकर्षक जुगलबंदी में हुई।देशभक्ति गीतों पर छात्राओं के नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने 'रंग दे बसंती' पर बेहतरीन प्रस्तुति से वातावरण को देशभक्ति की भावना में भर दिया। तदपरांत तिसरी और चौथी कक्षा के छात्र छात्राओं द्वारा रानी लक्ष्मी बाई के द्वारा एक युद्ध के मैदान पर भावात्मनक चित्रण प्रस्तुत किया गया, जिसमें प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों का बलिदान को बया  किया  । कक्षा नर्सरी  व  दूसरी तक के विद्यार्थियों ने शहीदों के चरित्र को प्रस्तुत करने के लिए  फैंसी ड्रेस ' प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कक्षा यूके जी की नायरा अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया। कक्षा दूसरी की छाया भव्य त्यागी द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने समारोह में उत्साह को दुगना कर दिया। आज़ादी के मूल्यों को बनाए गाने और साष्ट आहवान के साथ रैली निकाली।  अभिभावकों विद्यार्थियों और  प्रधानाचार्य द्वारा  सभी विद्यार्थियों में भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए हर घर तिरंगा' में भाग लेने का भी आग्रह किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts