चीनी लेने के बहाने आए बदमाशों ने कारोबारी को लूटा

तड़के 5:00 बजे नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

मेरठ। थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्री नगर केसेक्टर शनिवार तड़के 5:00 बजे नकाबपोश बदमाशों ने चीनी लेने के बहाने संभल लेने आए नकाबपोश बदमाशों ने करना कारोबारी के साथ लूटपाट कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में जीती हुई है।



पंकज अग्रवाल की शास्त्री नगर सेक्टर 3 में पंकज प्रोविजनल स्टोर के नाम से दुकान है वह रोजाना सुबह 5:00 बजे अपनी दुकान खोलते हैं शनिवार को भी कुछ लोगों ने आवाज देकर कहा कि उन्हें 2 किलो चीनी चाहिए। बहुत जरूरी है। जैसे ही पंकज ने दरवाजा खोला तभी नकाबपोश बदमाशों में दुकान के अंदर धक्का देकर गन पॉइंट गन पॉइंट पर गल्ले में रखें तीस हजार रूपए लेकर फरार हो गए। अचानक हुई घटना से पंकज अग्रवाल भोच्चके रह गए।  आनन फानन में उन्होंने112  पर फोन किया। मौके पर पहुंची ।पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में बदमाशों को तलाश किया ।लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने पंकज से बदमाशों का हुलिया पूछा । वही पंकज अग्रवाल ने थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।



वही घटना के बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया तीन टीमों काे बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा जा रहा है। जल्दी ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts