मूर्ति स्थापित कर भंडारे का आयोजन
परिक्षितगढ। क्षेत्र के गाँव किना नगर निवासी रामबीर पुत्र रूप राम काफी समय से सत साहेब रवि दास के अनुयायी थे एक साल पहले19 8 2023 उनका निधन हो गया था । इस साल पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति स्थापित कर भजन सतसंग तथाविशाल भंडारे का किया गया । कपिल कुमार विकास बली आकाश व पतनीओमकारी डा राजकुमार का सहयोग रहा वही समाजिक सुरक्षा फेडरेशन आफ इडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार गौतम पधान शकील अहमद देवीदास गौतम मोनू कुमार कपिल कुमार रवि गौतम पत्रकार मुन्ना भारतीआदि ने पहुचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये
No comments:
Post a Comment