राकेश टिकैत पहुंचे ऊर्जा भवन एमडी पीवीवीएन के समक्ष रखी समस्याएं 

जिलाध्यक्ष  बोले पहले भाजपाइयों के घर लगेंगे स्मार्ट मीटर 

 मेरठ । भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलवार को अचानक ऊर्जा भवन पहुंचे और पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी  ईशा दुहन के समक्ष किसानों की मांगे रखी। इसके अलावा उन्होंने उन मांगों पर अभी तक की गई कार्यवाही का लेखा-जोखा भी मांग लिया जो पिछले दिनों समाप्त हुए आंदोलन के दौरान अधिकारियों ने किसानों को दी थी। 
      इसके अलावा यूनियन के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने भी घोषणा की कि यदि सभी 96 मांगो का निराकरण शीघ्र नहीं किया गया तो वह फिर से आंदोलन शुरू कर देंगे। इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि स्मार्ट मीटर पहले भाजपाइयों के घर पर लगने चाहिए। भारतीय किसान यूनियन का एक  प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को  चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में ऊर्जा भवन में ऊर्जा विभाग की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन से मिला। ऊर्जा विभाग के जीबी सभागार में हुई इस बैठक में  मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, नोएडा और बागपत  के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य रूप से बिजली के रात्रि में पढ़ने वाले छापे, जर्जर तार, मीटर लोड,  स्मार्ट मीटर, ट्रांसफार्मर समय पर न मिलना, ट्रांसफार्मर जल्दी जल्दी फूंकना जैसी समस्याओं को एमडी के समक्ष रखा गया। वार्ता में चौधरी राकेश टिकैत ने अधिकारियों से स्पष्ट कर दिया कि यदि किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान वार्ता में प्रबंध निदेशक ईशा दुहन, निदेशक (तकनीक) एन.के मिश्रा, मुख्य अभियंता मेरठ और  बागपत ग्रामीण, मुख्य अभियंता शहर, मुख्य अभियंता मुजफरनगर और सभी सर्किलों के अभियंता मेरठ मौजूद रहे। राकेश टिकैत के आने की सूचना के चलते ऊर्जा भवन पर सुरक्षा के इंतजाम भी कड़े  कर दिए गए थे। बाद में मेरठ जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने ट्रांसफार्मर समय से न पहुंचना, बुलंदशहर में एक्सईएन का कार्यकाल पूरा होने के बावजूद भी उन्हें न बदले  जाने, बुढ़ाना एक्सईएन द्वारा सही सुनवाई न करने, 2004 में हुए हापुड़ बिजली बिल घोटाले का निस्तारण न होने और 9 अगस्त को किसानों द्वारा दिए गए ज्ञापन की विभिन्न मांगों का अभी तक भी निस्तारण न होने का मुद्दा भी उठाया गया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत, जिलाध्यक्ष मेरठ अनुराग चौधरी, जिलाध्यक्ष हापुड़ दिनेश खेड़ा, जिलाध्यक्ष गाजियाबाद बिजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष मुजफरनगर योगेश शर्मा, जिला प्रभारी बागपत विनोद, पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष पवन खटाना, एनसीआर के अध्यक्ष धर्मपाल स्वामी, हर्ष चहल, सतबीर सिंह, बबलू सिसौला, विनेश, मोनू टीकरी, विनय पंघाल, राजा, हरचंद और हरपाल मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
 दो का अंक भाजपा के लिए खतरा - राकेश टिकैत 
  पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव पर राकेश टिकैत ने कहा अभी जम्मू कश्मीर व हरियाणा में विधान सभा चुनाव की घोषणा हुई । दोनो ही राज्यों में भाजपा जा रही है। कश्मीर तो पहले से ही केन्द्र की सरकार चल रही है। बातो ही बातों में राकेश टिकैत नहीं कहा भाजपा के दो का अंक अच्छा नहीं है। अन्य राज्यों में  होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सीटे घटेगी। उन्होंने कहा 2029 भाजपा की सरकार नहीं रहेगी। यह उनकी बडबोलेपन के नजीते के कारण जाएंगी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts