भैंसाली बस अडडे से रोडवेज बसों का संचालन शुरू ,यात्रियों ने ली राहत की सांस  

मेरठ। कांवड़ यात्रा के कारण गत 25 जुलाई से बंद चल रहा भैंसाली रोडवेज बस अडडा शनिवार से फिर गुलजार हो गया। यहां से बसों का संचालन आरंभ हो गया। बसों के संचालन से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। सुबह पांच बजे से भैंसाली बस अडडे से बसें रवाना हुई। 

 बता दें कांवड़ यात्रा के चलते 25 जुलाई को भैंसाली बस अड्डा सोहराब गेट डिपो पर शिफ्ट हो गया था। नौ दिन तक रोडवेज बसें सोहराब गेट डिपो से ही चल रही थीं। मवाना बस अड्डे और मेरठ बाइपास हाईवे पर बने अस्थाई बस अड्डों से बसों का संचालन हो रहा था।अनुबंधित बसें बड़ौत बाईपास, बागपत बाईपास से चल रही थी। दिल्ली की बसों का संचालन एक्सप्रेस वे और मोदीनगर- मोहननगर को होकर किया जाएगा। मेरठ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक ने बताया कि कांवड़ यात्रा के बाद आज से सब सामान्य हो जाएगा। रोडवेज बसें भैसाली बस अड्डे से चलेंगी। बसें दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाइवे से होकर संबंधित रूट पर जाएंगी। पुराने मार्गों पर बसें चलने पर किराया भी पुराने वाला ही लिया जाएगा।

 सिटी बसे शहर की सड़कों पर निकली 

 मेरठ से सरधना, मवाना, हस्तिनापुर, किठौर, शाहजहांपुर, मोदीपुरम, मोदीनगर आदि मार्गों की बसें भी बंद कर दी थी। 50 इलेक्ट्रिक, 96 सीएनजी और छह वोल्वो बसें दस दिनों से बंद थी। जिन्हें शनिवार से निकला दिया गया। बसों का संचालन फिर से आरंभ हो गया। 

लोहिया नगर डिपो के एआरएम विपिन सक्सेना ने बताया कि आज से तमाम सिटी बसें अपने निर्धारित समय और मार्गों पर चलनी आरंभ हो गयी है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts