द्वितीय महावीर सिंह त्यागी मैमोरियल कारपोरेट कल से
राज्यसभा सांसद करेंगे टूर्नामेंट का शुभारंभ
मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत मे द्वितीय महावीर सिंह त्यागी मैमोरियल कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कल से कराया जा रहा है।
टूर्नामेंट के अध्यक्ष ओम कुमार त्यागी ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन सुबह 10:30 पर राज्यसभा सांसद व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई के द्वारा किया जाएगा। उनके साथ-साथ राज्य मंत्री भारतीय जनता पार्टी संजीव सिक्का और महापौर हरिकांत अहलूवालिया मुख्य अतिथि रहेंगे ।इसी के साथ अमेरिकन इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ विक्रम प्रकाश लांबा और प्रवीण शर्मा मैनेजिंग डायरेक्टर कशिश इंजीनियरिंग वर्क्स गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
टूर्नामेंट के उप अध्यक्ष शोभित त्यागी ने बताया कल से कुल 8 टीमों के बीच आई पी एल की तर्ज पर शुरू होने जा रहा है।इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम है मेरठ सुपर किंग्स, मेरठ किंग्स, रॉयल किंग्स शास्त्री नगर, स्पोर्ट्स एक्स, ओसियन टाइटंस, टेक टाइटंस, गली बॉयस रॉयल गरूड़ की टीम हिसा ले रही हैं। टूर्नामेंट के सभी मैच सन्डे और सार्वजनिक अवकाश पर खेले जायेंगे।
टूर्नामेंट के आयोजक सचिव अतहर अली ने बताया कि आईपीएल की तर्ज़ पर शुरू हो रहे द्वितीय महावीर सिंह त्यागी कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट मे हर रविवार को 3 मैच खेले जायेंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच रॉयल किंग्स शास्त्री नगर ओर मेरठ किंग्स के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच मेरठ सुपर किंग्स ओर गली बॉयज के बीच होगा। और दिन का आखरी मैच ओसियन टाइटंस और स्पोर्ट एक्स के बीच में खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment