मेरठ में भी किए गए मदरसों के गेट बंद
हापुड़ मदरसे की घटना के बाद कई मदरसों ने लिया फैसला
मेरठ। हापुड़ में बुलंदशहर रोड स्थित बड़े मदरसे में कांवड़ियों द्वारा घुसने की कोशिश करने की घटना की स्थानीय मदरसा संचालकों ने कड़े शब्दों में निंदा की है। घटना के बाद मेरठ के कुछ मदरसों में एहतियात के तौर पर गेट बंद कर दिए गए।
बताते चलें कि हापुड़ में मदरसे के पास कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कावड़ के ऊपर थूकने का आरोप था, जबकि मदरसा संचालकों की दलील थी कि मदरसे के तलबा (छात्र) ऐसा किसी भी सूरत में नहीं कर सकते। हापुड़ मदरसे के संचालकों के अनुसार यह किसी असामाजिक तत्व का काम है, लेकिन बदनाम मदरसे को किया जा रहा है। उधर हापुड़ की घटना के बाद मेरठ के कुछ मदरसों में भी वहां के संचालक ने एहतियात के तौर पर मदरसों के मुख्य द्वार को बंद कर दिया। बताया जाता है कि मेरठ में जिन स्थानों से कांवड़िए गुजर रहे थे, उन मार्गो पर पड़ने वाले कुछ मदरसों के मुख्य द्वार को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया। उधर मेरठ के कुछ मदरसा संचालकों का कहना है कि मदरसों के छात्र ऐसी शर्मनाक हरकत नहीं कर सकते। उन्होंने इस बात पर भी रोष व्यक्त किया कि अभी कांवड़ियों ने बिना सोचे समझे मदरसे के गेट को तोड़ने की कोशिश की।
No comments:
Post a Comment