नौचंदी पुलिस की कार्य शैली से परेशान युवक ने किया आत्म दाह का प्रयास
चाचा बोला आरोपी के खिलाफ पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
मेरठ। गत चार अगस्त को थाना नौचंदी के प्रीत विहार में क्रेटा कार द्वारा 18 माह की बच्ची को कुचले जाने के मामले में मृतका के चाचा ने कमिश्नरी कार्यालय के बाहर मिट्टी का तेल अपने शरीर पर डाल कर आत्म दाह करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह तेल की कैन लेकर गाड़ी में डालकर सिविल लाइन थाने भेजा।
चाचा विक्रांत ने बताया कि उसकी भतीजी तनिष्का सुबह गेट के बाहर गई थी तभी धागा संचालक संजय की गुप्ता की कार ने उसे कुचल दिया था। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। विक्रांत ने आरोप लगाया कि इस मामले में नौचंदी पुलिस हिला हवेली कर रही है। जिसके चलते उसे यह कदम उठाना पड़ा। योगी सरकार वैसे तो अपराधियों पर बुलडोजर की कार्रवाई कर रही है लेकिन गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विक्रांत ने मौके पर मौजूद दरोगा के पैर पकड़ लिए। किसी तरह कमिश्नरी कार्यालय के बाहर तैनात पुलिस उसे सिविल लाइन थाने ले गए। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
पुलिसकर्मियों के हाथ पैर फूलते नजर आए
कमिश्नरी कार्यालय के बाहर अधिकतर पुलिस कर्मी तैनात रहते हैं। सोमवार की सुबह भी वही आलम था। किसी को अंदाज नहीं था विक्रांत ऐसा करेगा।अचानक उसने मिट्टी की कैन निकाल कर अपने शरीर पर डाल लिया। यह देख कर पुलिस कर्मियों के होस उड़ गए।
No comments:
Post a Comment