पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी का बेटा भूरा दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार
रेड कार्नर नोटिस जारी होने के बाद देश को छोड़ कर हो रहा था फरार
आदेश का उल्लघंन का हवाला दे पूछताछ के बाद छोड़ा
मेरठ। बसपा सरकार में कददावार नेता व मंत्री रहे हाजी याकुब कुरैशी के बेटा भूरा उर्फ फिराेज को मेरठ पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। रेड कार्नर नोटिस जारी होने के बाद भी वह देश को छोड़कर कर भाग रहा थ। शर्ताे का उल्ल्घन नहीं करने का हवाला देते हुए पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि फिरोज को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया। खरखौदा थाने की पुलिस उसे रविवार को एयरपोर्ट से थाने लेकर आई। उससे पूछताछ की गई। भविष्य में जमानत की शर्त का उल्लंघन नहीं करने का आश्वासन दिया। इसके बाद उसे थाने से छोड़ दिया गया।
मेरठ के खरखौदा में अलफहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड है। यह कंपनी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की है। पुलिस ने 31 मार्च 2022 को यहां छापा मारा था। जांच में पता चला कि बंद फैक्ट्री में मीट सप्लाई का काम किया जा रहा था। यहां से 5 करोड़ रुपए का मीट पकड़ा गया।तब पुलिस ने पूर्व मंत्री के बेटे इमरान, फिरोज और पत्नी शमजिदा समेत 17 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने याकूब कुरैशी के खिलाफ संपत्ति जब्त की कार्रवाई भी की थी।केस दर्ज होने के बाद फिरोज फरार हो गया था। 28 नवंबर 2022 को मेरठ पुलिस ने गाजियाबाद के वसुंधरा अपार्टमेंट से फिरोज को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 2 माह मेरठ जेल में रहने के बाद फिरोज को सिद्धार्थनगर जेल शिफ्ट कर दिया था।96 दिन बाद कोर्ट से फिरोज पर दर्ज 3 मुकदमे में जमानत मिलने के बाद 4 मार्च 2023 को उसे जेल से जमानत पर रिहा किया गया। कोर्ट ने उसकी जमानत में यह शर्त रखी थी कि वह बिना अनुमति देश से बाहर नहीं जाएगा। इसके बाद मेरठ पुलिस ने फिरोज के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
No comments:
Post a Comment