रक्षा संपदा अधिकारीके निर्देश पर अवैध निर्माणों पर कसा शिकंजा, तीन निर्माणों को किए सील
मेरठ। बुधवार को रक्षा संपदा विभाग द्वारा मेरठ कैंट में अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसने की तैयारी के साथ तीन अवैध निर्माणों पर सीलिंग की कार्यवाही की है रक्षा संपदा विभाग अधिकारी विनीत कुमार के निर्देश पर दो बंगलों में सीलिंग की कार्यवाही वीके गुप्ता के नेतृत्व में सुबह दिन निकलते ही समस्त स्टाफ एवं क्यूं आरटी फौर्स व दो थानों की फोर्स सदर थाना व लाल कुर्ती पुलिस को लेकर साउथ एण्ड रोड भूसा मंडी स्थित बंगला नंबर 201 शांति फार्म हाउस की घेराबंदी कर दी। मौके पर इस क्षेत्र के लोगों में अफरातफरी मच गई इस बीच रक्षा संपदा विभाग एवं कैंट बोर्ड के अधिकारियों ने दो बड़े अवैध निर्माणों पर सील की कार्यवाही की। विभाग अधिकारियों ने बताया इन अवैध निर्माणों पर दिनांक 5.8.2024 को शांति देवी को सील का आदेश जारी किया गया था । जिसे पर आज विभाग ने सीलिंग की कार्यवाही की है। इस कार्रवाई के बाद लालकुर्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंगला नंबर 120-बी (रिगल सिनेमा के पिछे) हाल गेस्ट हाउस व शेड जिसका क्षेत्रफल 4000 स्क्वायर फीट है सील किया गया। उन्होंने बताया अवैध निर्माण कर्ता भानु प्रताप व धनंजय सिंह को दिनांक 6.8.2024 में सील करने के आदेश जारी किए गए थे। इस कार्रवाई में संयुक्त रुप से रक्षा संपदा कार्यालय के साथ कैंट बोर्ड कार्यालय के कर्मचारी हथौड़ा गैंग के साथ मौजूद रहे। इस कार्रवाई में सौरभ कुमार, गौरव चौधरी, धनेश शर्मा, विकास नागर व जेई अवधेश यादव व सुनील कनौजिया आदि। शाम रक्षा संपदा अधिकार विनीत कुमार द्वारा सील किए गए स्थलों का निरीक्षण किया तथा सील की निगरानी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
डीईओ ने कहा कि इन अवैध निर्माण की सूचना नियमित रूप से मिल रही थीं इसका संज्ञान लेकर तत्काल सीलिंग के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा व बंगलो में अवैध रूप से रह रहे लोगों का सत्यापन भी कराया जायेगा और निकट भविष्य में जिन अवैध निर्माणों पर कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है उन पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
No comments:
Post a Comment