श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत से वनडे सीरीज जीती

गंभीर की कोचिंग में पहली हार, कोहली-गिल समेत टॉप ऑर्डर फेल रहा

कोलंबो,एजेंसी। श्रीलंका ने इतिहास पलटते हुए भारत को 27 साल बाद वनडे सीरीज हरा दी है। टीम ने कोलंबो में तीसरा वनडे 110 रन से जीता। बुधवार को श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 7 विकेट खोकर 248 रन बना दिए। भारत 26.1 ओवर में 138 रन बनाकर सिमट गया।

श्रीलंका से अविष्का फर्नांडो ने 96, कुसल मेंडिस ने 59 और पाथुम निसांका ने 45 रन बनाए। भारत से डेब्यू कर रहे रियान पराग ने 3 विकेट लिए। बैटिंग में भारत से रोहित शर्मा ने 35, वॉशिंगटन सुंदर ने 30, विराट कोहली ने 20 और रियान पराग ने 15 रन बनाए। श्रीलंका से दुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट लिए। जेफरी वांडरसे और महीश तीक्षणा को 2-2 विकेट मिले।भारत को गौतम गंभीर की कोचिंग में पहली ही हार मिली। टीम ने श्रीलंका को टी-20 सीरीज 3-0 से हराई थी। जबकि वनडे सीरीज 2-0 से गंवा दी। भारत की हार में सबसे बड़ा योगदान बैटर्स का रहा। विराट कोहली, शुभमन गिल समेत टीम के सीनियर और युवा बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts