भाकियू का  अनिश्चित कालीन धरना समाप्त 

 तड़के  चार बने मांगो पर बनी सहमति 

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी द्वारा कमिश्नरी पर चल रहे अनिश्चित कालीन धरने को 10 अगस्त सुबह चार बजे स्थगित कर दिया । इस जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में एक कमेटी में कमिश्नरी सभागार में जिलाधिकारी  दीपक मीणा की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी शहर , एसएसपी, जिला गन्ना अधिकारी , तीनो तहसीलों के उप जिलाधिकारी, अन्य किसान सबंधित अधिकारियो से लगभग 8 बजे शुरू हुई वार्ता जो की लगभग 5 घंटे चली उस वार्ता में मुख्य रूप किनोनी का मिल गन्ना भुगतान इस माह 50 करोड़ पर सहमति बनी, अन्य गन्ने सबंधित समस्या लखनऊ भेजी जाएगी एवम कराने का प्रयास किया जायेगा।

 रियल टाइम खतौनी सबंधित त्रुटि लेखपाल ग्रामों में जाकर सही करेंगे, खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी उच्च अधिकारियों की निगरानी में समय समय पर जांच होगी, पीबी 95 गन्ना बीज का ट्रायल अंतिम रूप में जल्द उसे लागू कराने का प्रयास डीएम लखनऊ स्तर पर करेंगे ।स्वास्थ विभाग ग्रामों में चिकत्सा कैंप लगाएगा, और पशु टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, सीएचसी, पीएचसी अन्य सरकारी अस्पताल की निगरानी एवम औचक निरीक्षण डीएम अपनी देखरेख में कराएंगे एवम खुद भी करेंगे। लगभग 85 समस्याओं पर तत्काल समाधान हुआ और समस्या का निदान लखनऊ स्तर से कराने हेतु अधिकारी पुरजोर प्रयास करेंगे ।ऐसा आश्वाशन अधिकारियो ने कमेटी को दिया । पोस्टमार्टम संबंधी सभी समस्याओं का जल्द निराकरण कराने का आश्वाशन एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने स्वयं किसानों से किया । नलकूप चोरी रोकथाम के पुराने मामले में विशेष जांच कराकर जल्द खुलासा किया जायेगा और इसे रोकने हेतु एक अलग टीम का गठन किया जाएगा। 

कमिश्नर सभागार में विद्युत विभाग से मुख्य अभियंता, सर्किल अभियंता, एवम सभी देहात के अभियंता मौजूद थे। परंतु जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कमेटी की सहमति से विद्युत विभाग की समस्याओं पर एमडी की अध्यक्षता में वार्ता करने एवम आंदोलन स्थगित न करने की बात कही । उसके उपरांत ऊर्जा भवन में एडीएम सिटी किसानों की एक कमेटी को लेकर गए जहा बिजली विभाग की 20 समस्याओं पर प्रबंध निदेशक ईशा दुहून के नेतृत्व में सभी मुख्य अभियंता , अभियंता से कमेटी ने वार्ता की जिसमे जल्द से जल्द जर्जर तार बदले जाने का निर्णय लिया , लोड बढ़ाए जाने के आरोप पर रेंडम चेकिंग कराकर ठीक करने का आश्वाशन दिया ,और लगभग 17 समस्याओं का समाधान प्रबंध निदेशक ने एक माह में करने का आश्वाशन दिया । 

स्मार्ट मीटर और नलकूप मीटर पर लखनऊ स्तर तक किसानों की मांग को पूरी तरीके से पहुंचाने का आश्वाशन प्रबंध निदेशक ने दिया । उसके बाद कमेटी धरना स्थल पर लगभग साढ़े तीन बजे आ गई भारी पुलिस बल और प्रशासन के धरना स्थल पर मौजूद थे। 

जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने एक कार्यकारणी की मीटिंग बुलाकर उसके सुझाव किसानों के सुनाए और किसानों की सहमति से चार बजे धरना स्थगित करते हुए सभी आगामी संघर्ष हेतु तैयार रहने एवम सदस्यता बढ़ाने का आव्हान करते हुए सभी से शांतिपूर्वक रवाना होने का आव्हान कर दिया जिसपर किसानों ने अपना समान समेटे हुए लगभग 6 बजे कमिश्नरी को छोड़ दिया । जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने सभी अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts