"रोजगार संगम पोर्टल पर छात्राओं ने किया रजिस्ट्रेशन" 

     मेरठ।छात्राओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए  ईस्माइल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ की अंतिम वर्ष की छात्राओं ने यूपी रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया।

 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम "रोजगार संगम" के अंतर्गत 78 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। अगले पड़ाव में इस कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में रोजगार  मेंले का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सेवायोजन अधिकारी  राजेश शर्मा के सहयोग से करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ ममता सिंह द्वारा किया गया।  कार्यक्रम में समिति की समस्त सदस्यों डॉक्टर वंदना भारद्वाज, डॉ कुलजोत्सना, डॉ अंजू बाला,  मीना राजपूत, डॉ कविता गर्ग का पूर्ण सहयोग रहा। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनीता राठी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि छात्राओं के भविष्य का दायित्व महाविद्यालय की नैतिक जिम्मेदारी है जिसे महाविद्यालय पूर्ण निष्ठा से निभाने का प्रयास करेगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts