गले पर लात रखकर जय श्री राम का नारा न लगाने पर किशोर का बेरहमी से पीटा 

 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को किया गिरफ्तार अन्य की तलाश में की जा रही छापेमारी

मुजफ्फरपुर/ बिहार,एजेसी। बिहार के मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां पर धार्मिक नारा नहीं लगाने पर एक किशोर की जमकर पिटाई की गयी। पूरा मामला दो समुदायों के लड़कों के बीच का है। एक धर्म विशेष का नारा लगाने से मना करने पर युवकों ने मिलकर एक किशोर की जमकर पिटाई कर दी। वीडियो में दिख रहे लगभग आधा दर्जन की संख्या में लड़कों ने पकड़कर युवक को पटक-पटककर बेरहमी से पीटा । वीडियो में युवक किशोर की छाती और गले पर पैर रखकर उसपर नारा लगाने का दबाव बना रहे थे। जब किशोर ने नारा लगाने से मना कर दिया तो युवक उसे बुरी तरह से पीटने लगे। इस मामले पुलिस ने मोहन सहनी टोला में छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की है। अन्य कई लोगों को चिन्हित किया गया है जिनकी तलाश जारी है।  पीड़ित के पिता ने मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।

एक मिनट 23 सेकंड के इस वीडियो में आधा दर्जन लड़के एक किशोर को पीट रहे हैं। इस दौरान एक समुदाय के लड़के दूसरे समुदाय के किशोर को पटक-पटकर उसकी छाती पर पैर रखकर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए बोल रहे हैं। उसके साथ और लड़के भी किशोर को नारा लगाने के लिए बोल रहे हैं। क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद यह घटना सामने आई है। जिस किशोर की पिटाई की गई है वह क्रिकेट खेलकर लौट रहा था। रास्ते में उसे घेरकर पकड़ लिया गया और नारे लगाने के लिए कहा गया। किशोर के चुप रहने पर उसे युवकों ने उसकी पिटाई कर दी।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि आधा दर्जन लड़के एक किशोर को खेत में ले गए। वहां पहले उसकी पिटाई की गई और उसपर नारा लगाने के लिए दबाव बनाने लगे। इसके बात लड़कों ने उसके बाल पकड़े और उससे जबरन नारे लगाने के लिए कहने लगे। वीडियो में कुछ युवक हाथ में जूता भी लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। तीन दिन पहले इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले में त्वरित संज्ञान लिया। मिठनपुरा थानेदार को कार्रवाई का निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद पुलिस ने मोहन सहनी टोला में छापेमारी कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की है. अन्य कई लोगों को चिन्हित किया गया है जिनकी तलाश जारी है. पीड़ित के पिता ने मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है.

बोले अधिकारी 

 नगर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया की वायरल वीडियो की जांच कराई गई है। साइबर एक्सपर्ट टीम को जांच का आदेश दिया गया है। वीडियो देखने से पता चलता है की एक समुदाय के व्यक्ति को एक विशेष नारा लगाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। महाशिवरात्रि के दौरान क्रिकेट मैच हुआ था जिसे खेलने के दौरान दो गुटों में विवाद हुआ था। आरोपियों ने लड़के से बदला लेने की भावना से मौके का इंतजार किया. फिर, काफी दिन बाद जब लड़के से आमना-सामना हुआ तो मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts