गन पॉइंट पर दो भाईयों का अपहरण का प्रयास !
जांच पड़ताल में निकला दूसरा मामला ,पुलिस ने राहत की सांस
गाजियाबाद।गाजियाबाद पुलिस ने बागपत शहर से बंदूक की नोंक पर दो युवकों को जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ कि दो भाइयों का अपहरण हो गया है। मामला तूल पकड़ा तो जांच पड़ताल हुई। इस दौरान पता चला कि वह किडनैपर नहीं, गाजियाबाद पुलिस के जवान थे।इसके बाद पुलिस को बयान जारी करना पड़ा कि चोरी के शक में गलत व्यक्ति को उठा लिया था, जिसे पूछताछ करके तुरंत छोड़ दिया गया है। सोशल मीडिया पर चल रही किडनैपिंग की खबर सही नहीं है।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 1 मिनट 22 सेकेंड की एक वीडियो वायरल हो रही है, जो बागपत जिले की बताई गई। इसमें दो युवकों को पीटा जा रहा है। उन्हें गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया जा रहा है। मारपीट करने वाले युवकों के पास पिस्टल भी दिखाई दे रही है।बाद में पता चलता है कि मारपीट करने वाले गाजियाबाद पुलिस के जवान थे, जो दो भाइयों को कस्टडी में लेकर गए। इस मारपीट में वहां पर खड़ी दो बाइकें भी गिर गईं। ये वीडियो मंगलवार रात की बताई गई।
गाजियाबाद पुलिस ने इस वीडियो पर सफाई दी है। सहायक पुलिस आयुक्त सूर्यबली मौर्य ने बताया- 27 अगस्त को पुलिस को वाहन चोरी का संदिग्ध अभियुक्त नूर मोहम्मद लोनी का रहने वाला है। दिल्ली में उस पर वाहन चोरी के 23 मुकदमे है और गाजियाबाद में 9 मुकदमे दर्ज हैं। ये सूचना मिली कि वो लोनी में एक गाड़ी से आने वाला है।
एसीपी ने ने बताया- इस सूचना पर लोनी थाने की पुलिस टीम ने उक्त संदिग्ध गाड़ी का पीछा किया। ये वाहन तेजी से बागपत की तरफ भागता है। पुलिस को ये गाड़ी बागपत शहर में मेरठ रोड से पहले खड़ी हुई मिली। संदिग्धता के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए साथ चलने को कहा। जिस पर उस व्यक्ति ने विरोध किया। उस व्यक्ति ने ये भी बताया कि वो नूर मोहम्मद नहीं है। जिसके बाद उसको पुलिस ने तुरंत ही छोड़ दिया था।
No comments:
Post a Comment