कन्नौज रेप केस में पीड़िता की बुआ गिरफ्तार

 बोली- मामले को साजिश बताने को दिया लालच
कन्नौज (एजेंसी)।कन्नौज रेप केस में फरार पीड़िता की बुआ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। सूत्रों के अनुसार, बुआ से कई अहम सबूत बरामद हुए हैं।

पुलिस की पूछताछ में बुआ ने बताया  कि नवाब सिंह के भाई ने बयान बदलने के लिए पैसे का लालच दिया था। उसने ही कुछ लोगों का नाम लेने के लिए बोला था, ताकि इस मामले को साजिश बताया जा सके।

एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा क बुआ की गिरफ्तारी के किए हमारी कई टीमें लगी हुई थी। दिल्ली में भी सर्च किया जा रहा था। तभी सूचना मिली कि बुआ कन्नौज आई है। कन्नौज पुलिस ने तिर्वा क्षेत्र से बुआ को गिरफ्तार किया। इस केस में बुआ की भूमिका संदिग्ध रही है। बुआ ने एक वीडियो जारी करके खुद को निर्दोष बताया था, लेकिन बाद में पीड़िता के मां-बाप ने बुआ के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। इसके बाद से पुलिस बुआ की तलाश कर रही थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts