राष्ट्रीय रस्साकशी प्रतियोगिता में मेरठ जिले के सात खिलाड़ियों का चयन
मेरठ। आगामी 5 अगस्त से आगरा में आयोजित होने वाली रस्सा कसी प्रतियोगिता में मेरठ के सात खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इस मौके पर राम विद्यापीठ मसूरी बना मवाना में चयनित होने पर चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में सम्मिलित होने के लिए सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ी मेरठ जिले की रस्सा कसी प्रतियोगिता जो कृष्ण इंस्टीट्यूट बना मसूरी में 18 जुलाई 2024 को संपन्न हुई थी।
टीम के शानदार प्रदर्शन के दम पर अपना चयन सुनिश्चित किया। बालक वर्ग में U 17 वंश स्कूल श्री राम विद्यापीठ मसूरी बना मवाना रोड मेरठ अंडर-19 वर्ग में करन, तरुण, व नकुल कनौजिया सीनियर बालिका वर्ग में पूजा रानी रामसहाय इंटर कॉलेज गढ़ रोड मेरठ और सीनियर बालिका वर्ग में सोनीका व रूपा का चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की छात्राओं का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 5 अगस्त 2024 से 9 अगस्त 2024 तक आगरा में आयोजित की जाएगी। इस उपलब्धि पर श्रीराम विद्यापीठ के चेयरमैन चौधरी ब्रह्मपाल सिंह व जिला रस्साकशी चेयरमैन विजय राज काकरान, जिला रस्साकशी अध्यक्ष मंजुला गर्ग, रस्साकशी सचिव मनोज कनौजिया, सह सचिव राहुल भाटी एवं उत्तर प्रदेश महासचिव एन के चक्रवर्ती, सह सचिव संजय कुमार एवं सभी स्टाफ मधु दीक्षित, संदीप वर्मा, छवि बैसला, चांदनी व नंदिनी आदि ने शुभकामनाएं दी और ऐसे ही शानदार प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment