शिक्षक की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फटा
कप्तान से लगाई न्याय की गुहार
मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र में एक शिक्षक की पिटाई से स्कूल की छात्र का कान का पर्दा फट गया। पीड़ित की शिकायत के बाद थाना पुलिस लीपापोती कर रही है। अब कप्तान के दरबार में पीड़ित परिवार ने न्याय की गुहार लगायी है।
एसएसपी कार्यालय पहुंचे संदीप निवासी भावनपुर ने बताया कि उसका बेटा प्रिन्स कक्षा 9 में अनुपमा पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। उसके लड़के की 6 दिन पहले से तबियत खराब होने से वह स्कूल से छुट्टी लेकर घर पर था। स्कूल जाने पर स्कूल के प्रधानाचार्य योगेन्द्र उर्फ बब्बू मास्टर पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी खौन्जापुर का निवासी है। जिसने प्रिन्स को बेरहमी से पीटा है। जिससे उसकी हालत बहुत खराब है और उसके कान का पर्दे में चोट आयी जिससे कान का पर्दा फट गया। जिसकी रिपोर्ट मैंने मूलचन्द अस्पताल से प्राप्त की है। जिससे सुनने में परेशानी हो रही है। प्रिन्स को कमरे में बन्द करके दो अन्य अध्यापक के साथ कैमरे बन्द करके राजीव व योगेन्द्र ने मारपीट की है और आपत्तिजनक हरकते की, जिससे उसके परिवार वाले बेहोशी के हालत में डॉक्टर के पास लेकर गये। बताया कि 24 अगस्त को थाना भावनपुर में अपनी तहरीर दी, परन्तु अभी तक कोई सुनवाई नही हुई। पहले भी इस स्कूल पर केस चल रहा है। दिन-प्रतिदिन स्कूल में किसी न किसी छात्र के साथ तबीयत बिगड़ती रहती है। पीड़ित पिता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment