छात्रों ने फूंका भाजपा विधायक का पुतला
मेरठ। बसपा प्रमुख मायावती को लेकर भाजपा विधायक द्वारा कहे गए कुछ अपशब्दों के खिलाफ छात्रों ने रविवार को उक्त भाजपा विधायक का पुतला फूंका।
छात्रों का आरोप था कि भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर गलत बयानबाजी की है जिसके लिए उन्हें माफी मांगने चाहिए। भाजपा विधायक की टिप्पणी के खिलाफ छात्र रविवार सुबह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर एकत्र हुए और विधायक राजेश चौधरी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस बीच छात्रों ने विधायक राजेश चौधरी का पुतला भी फूंका। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि किसी को भी दूसरे के खिलाफ कोई भी अपशब्द कहने का अधिकार नहीं है। उन्होंने मांग की कि भाजपा विधायक को बसपा सुप्रीमो से माफी मांगनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों में पूर्व पार्षद प्रसन्नजीत गौतम, डॉ सुशील गौतम, छात्र नेता विजय बहादुर, सूरज गौतम, अनिकेत सागर, बंटी जाटव, शिव जाटव, दीपक, ललित, अनुज कुमार, रॉबिन जाटव, और अंकुर मुख्य रूप से मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment