पलक तिवारी ने छोटे भाई पर लुटाया प्यार, तिलक लगाकर बांधी राखी
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी एक्टिंग के साथ अपनी सादगी के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं। रक्षाबन्धन के दिन उन्होंने अपने भाई के साथ राखी का त्योहार मनाया। जिसकी फोटोज अब उन्होंने फैंस के साथ शेयर की।
पलक तिवारी ने अपने राखी सेलिब्रेशन की कई खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में पलक अपने छोटे से भाई को लाड लडाती हुई नजर आ रही हैं। दोनों की बॉन्डिंग पर फैंस भी प्यार बरसा रहे हैं।
रक्षाबंधन की इन तस्वीरों में पलक का भाई चेयर पर बैठा हुआ है और एक्ट्रेस जमीन पर बैठकर उनकी आरती कर रही हैं। इसके बाद दूसरी तस्वीर में पलक तिवारी अपने भाई के राखी बांधती हुई दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस इन फोटोज में येलो कलर के सूट में नजर आई।
पलक ने अपना लुक लाइट मेकअप, खुले बालों और कानों में हैवी झूमके पहनकर पूरा किया है। उनकी ये सादगी देख फैंस एक बार फिर अपना दिल हार बैठे हैं।
बता दें कि पलक तिवारी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं, जिन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड डेब्यू किया।
No comments:
Post a Comment