भाजपा नेता विनीत शारदा की माता का निधन
ब्रजघाट पर किया गया अंतिम संस्कार
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा की माताजी सन्तोष रानी गोयल का गुरुवार सुबह स्वर्गवास हो गया, माताजी कई महीने से बीमार चल रही थी एवं अस्पताल में भर्ती थी आज सुबह माताजी का स्वर्गवास होने के बाद उनकी अंत्येष्टि के लिए शास्त्री नगर से बृजघाट पर पूर्ण विधि विधान से माता का अंतिम संस्कार किया गया। विनीत अग्रवाल शारदा ने भारी मन से बताया मेरी मां ने मुझे आज ही के दिन जन्म दिया था और आज ही मेरी मां का साया मेरे ऊपर से छिन गया, प्रभु की ऐसी इच्छा रही होगी, भगवान की इच्छा के सामने हम सब बेबस है ।अंतिम दर्शन यात्रा में विनीत अग्रवाल शारदा के परिवार के साथ-साथ पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल, मंत्री सोमेंद्र तोमर, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, अरुण वशिष्ठ, हरपाल सैनी, नवीन अरोड़ा, करुणेश नंदन गर्ग, आदि अनेक सैकड़ों लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment