एकता पुरम में बड़े स्तर पर हो रहा अवैध निर्माण, एमडीए उपाध्यक्ष से की शिकायत 

मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को एकता पुरम में बिना मानचित्र स्वीकृति के किए जा रहे अवैध निर्माण की शिकायत की गई है।

 शिकायत कर्ता एमिलियस निवासी चर्च स्ट्रीट लालकुर्ती ने बताया 960 एकतापुरम थाना सिविल एरिया में मोहन डेयरी के सामने मिशन कम्पाउन्ड की भूमि पर अनिल दास द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति किए बड़े स्तर पर अवैध निर्माण किया जा रहा है । जिसकी जानकारी उपाध्यक्ष को शिकायत पत्र के माध्यम से दी गई है तथा उन्होंने आरोप लगाया है अवैध निर्माण कर्ता द्वारा जिस भूमि पर निर्माण कार्य किया जा रहा है वह भूमि भी अवैध रूप से कब्जा की गई है। वही मेडा जोन-डी के जेई जितेन्द्र ने बताया शिकायत कर्ता एमिलियस द्वारा की गई शिकायत उन्हें मिली है विभाग  जल्द ही जांच कर अवैध निर्माण पर कड़ी कार्यवाही करेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts