बंद  के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ फूटा हिंदुओं का गुस्सा 

हिंदू संगठनों ने निकाली दो किलोमीटर लंबी रैली , सेव हिंदू के लगे रैली में नारे 

मेरठ।बाग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ मेरठ 7 घंटे तक बंद रहा। हिन्दुओं के समर्थन में लोग सड़कों पर उतर आए। इसमें व्यापारी से लेकर बच्चे और महिलाएं शामिल रहे। उन्होंने हाथ में पोस्टर लेकर पैदल मार्च निकाला। पोस्टर पर 'सेव हिन्दू' और 'स्टॉप वायलेंस' जैसे स्लोगन लिखे थे।



लोगों ने  बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सरकार से मांग किया कि रोहिंग्या को वापस भेजा जाए और बांग्लादेशी हिंदुओं को सुरक्षित वापस लाया जाए। उसके बाद उन्हें देश में पनाह दी जाए। उन्होंने डीएम के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजा। रैली शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरी । इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात दिखा। रैली में शामिल लोगों का कहना था बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार की घटनाए सोशल मीडियां पर आ रही है। इन्हें केन्द्र सरकार रूकवाने का काम करें। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts