के एल स्कूल में राजदूत डा. दीपक वोहरा ने छात्रों को प्रेरित 

 मेरठ। के एल इंटरनेशनल स्कूल में  साहित्यिक और मानविकी क्लब द्वारा उज्जवल भविष्य के लिए एकता और लचीलापन को अपनाना तथा प्रतिकूल परिस्थितियों पर काबू पाना आदि विषयों पर Pep Talk का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजदूत एवं स्पेशल एडवाइजरअफ्रीका दीपक वोहरा  का विद्यालय के वाइस चेयरमैन  तेजेन्द्र खुराना  ने स्वागत किया।  इस मौके पर मुख्य अतिथि वोहरा  ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर चर्चा करते हुए छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी उत्तर दिया। साथ ही साथ उन्होंने देश की उपलब्धियों को बताया तथा आज के युवा वर्ग को आत्म सम्मान व आत्मनिर्भरता से जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमें सदैव भारतीय होने पर गर्व करना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुधांशु शेखर ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts