मिलन लूथरिया के साथ एक्शन फिल्म करेंगे अक्षय कुमार


मुंबई। लगातार असफलताओं का सामना कर रहे अभिनेता अक्षय कुमार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार एक्शन पैक्ड फिल्में बनाने वाले निर्देशक सिद्धार्थ आनन्द और कच्चे धागे सरीखी फिल्म देने वाले मिलन लूथरिया के साथ काम करने जा रहे हैं। प्राप्त समाचारों के अनुसार यह तीनों दिग्गज एक एक्शन फिल्म की तैयारी में हैं। हालांकि इस फिल्म का निर्देशन मिलन लूथरिया को सौंपा गया है, जबकि सिद्धार्थ आनन्द इसका निर्माण अपने बैनर मार्फ्लिक्स के अन्तर्गत करेंगे। टीम ने सावधानीपूर्वक एक स्क्रिप्ट तैयार की है जो एक सतर्कता कहानी की पृष्ठभूमि के खिलाफ एक्शन सेट करती है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सभी ने सर्वसम्मति से अक्षय कुमार को मुख्य भूमिका में लेने का फैसला किया है। अक्षय कुमार हमेशा चुनौतियों के लिए तैयार रहते हैं और सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में एक्शन के नए पहलू को तलाशने के लिए उत्साहित हैं। इस फिल्म में उन्हें पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखाया जाएगा।

बैंग बैंग, वॉर, पठान और फाइटर जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों के लिए मशहूर सिद्धार्थ आनंद ने खुद को एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन सीक्वेंस बनाने में माहिर साबित किया है। अपनी पत्नी ममता आनंद के साथ मिलकर उन्होंने मार्फ्लिक्स की स्थापना की है, जो एक्शन की सीमाओं को पार करने वाले सिनेमाई अनुभव देने के लिए समर्पित एक प्रोडक्शन हाउस है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts