सिटी स्टेशन के काया कल्प पर रेलवे के अधिकारियों ने दिया प्रजेनटेंशन
कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने रेलवे अधिकारियों के समक्ष रखे प्रस्ताव
मेरठ । अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मेरठ सिटी स्टेशन के कायाकल्प व उत्कृष्ट आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित के उददेश्य के लिए शनिवार को सक्रिट हाऊस में प्रेजेनटेशन दिया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
रेलवे के अधिकारियों ने सिटी रेलवे स्टेशन कायाकल्प के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बनने के बाद सिटी रेलवे स्टेशन किस प्रकार का होगा कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने सुझाव रखते हुए कहा सहानपुर , मुजफ्फर नगर व गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन के पास बस अडडे है। जबकि मेरठ के सिटी स्टेशन से बस अडडा चार किलो मीटर की दूरी पर पड़ता है। इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन का जन आवश्यकताओं के अनुरूप विस्तारीकरण किया जाए। रेलवे स्टेशन के निकट स्थित मंडी माल गोदाम स्टेशन का आवश्यकताओं के अनुरूप अनुरूप होना चाहिए। उन्होंने कहा पावली खास स्टेशन के पूरब में प्लेट फार्म नम्बर तीन के बाद जन आवश्यकताओं के अनुरूप प्लेरूप प्लेटफार्म तक पहुंच के लिए एप्रोच रोड का निर्माण हो। कैंट स्टेशन पर जन आश्यकताओं के अनुरूप विस्तारीकरण किया जाए। मेरठ खुर्जा लाइन पर मुरादाबाद डिवीजन में स्थित नूरनगर हाल्ट पर जन आवश्यकताओं के अनुरूप प्लेटफार्म का निर्माण किया जाए।
इस मौके पर पूर्व विधायक सतवीर त्यागी ,मेयर हरिकांत अहलूवालिया, माजपा महानगर अध्यक्ष रितु राज जैन,जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा,सांसद अरूण गोविल ,पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment