नीदरलैंड के परिवार से मेरठ में ठगी
पैतृक संपत्ति बेची, मगर 10 लाख रुपए कम दिए,जांच शुरू
मेरठ। नीदरलैंड में रहने वाले एक परिवार से मेरठ में जमीन बेचने के नाम पर ठगी की गई है। मेरठ के 2 युवकों ने NRI परिवार को आश्वासन दिया कि वो मेरठ में उनकी पैतृक संपत्ति को अच्छी कीमतों पर बिकवा देंगे। जब जमीन बिक गई तो मेरठ के दोनों युवकों ने इस परिवार को सौदे की पूरी रकम नहीं दी। अब दोनों युवक NRI परिवार को धमका रहे हैं। शनिवार को पीड़ित परिवार SSP के पास शिकायत पहुंचे। एसएपी ने जांच के आदेश दिए हैं।
एसएसपी कार्यालय पहुंचे सरदार मनप्रीत सिंह ने बताया कि वह नीदरलैंड में रहते है । परिवार ने पारिवारिक संपत्ति बेची है। ब्रोकर अरुण और अनुज ने उनकी जमीन बिकवाई। उसने कहा था कि दिल्ली तक आ जाइए। वही पैसे हैंडओवर कर देंगे। मगर उन्होंने हमारे पैसे नहीं दिए। रकम लेकर फरार हो गए हैं।मनप्रीत ने कहा - अरुण, अनुज ने हमें 10 लाख रुपए कम दिए हैं। मैंने कहा कि पूरे पैसे दो, तो कहने लगे नहीं देते। इन दोनों ने हमें धमकाया कि जो करना है कर लो।
No comments:
Post a Comment