सातवीं कक्षा के छात्र से बोर्डिंग स्कूल में कुकर्म, मुकदमा दर्ज
मेरठ। गंगानगर क्षेत्र के एक बोर्डिंग स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्र से कुकर्म किया गया। परिजनों की तहरीर पर गंगानगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
13 वर्षीय किशोर क्षेत्र के बोर्डिंग स्कूल में कक्षा सात का छात्र है। परिजनों के अनुसार दो दिन पूर्व उसने मां को बताया कि स्कूल में ही आठवीं के छात्र ने उसके साथ कुकर्म किया। किसी को बताने पर पिटाई की धमकी दी। यह सुनकर परिजन दंग रह गए। उन्होंने स्कूल में शिकायत की।
आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी। इसके बाद परिजनों द्वारा शुक्रवार रात में आरोपी छात्र के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस के मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment