कॉलेज में आयोजित हुई राखी मेकिंग प्रतियोगिता

 छात्र-छात्राओं ने बनाई शानदार राखियां 

हापुड़। नगर के टैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में रक्षाबंधन से पूर्व राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिससे 260 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। शिक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया गया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर कु.गुरूशा सिंह, लक्ष्य शर्मा, राशि चौधरी व माही सैनी द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर सौम्या बाना, नमरा तथा अदिति जयन्त व अंशिका कश्यप द्वितीय स्थान पर रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शर्मा, रामनरेश शर्मा, मांगेलाल शर्मा एवं रुद्र प्रताप शास्त्री ने कहा कि इन सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से ही छात्रों का मानसिक, शारीरिक व संवेगात्मक विकास होता है और अपने गौरवशाली संस्कारों से परिचित होते हैं।

उन्होंने कहा कि निर्णय देना बहुत ही कठिन था, क्योंकि बच्चों ने बहुत ही लगन से अपने घर के संसाधनों से राखियां बनाकर अपना हुनर दिखाया था। ये राखियां दुकान की राखियों से कई गुना बेहतर थीं। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को कुछ नया सीखने का अवसर मिलता हैं।

प्रतियोगिता का संचालन श्वेता चौधरी व नीता अग्रवाल ने किया। निर्णायक मंडल में अंजू सिरोही, पूजा शर्मा, अंजू बाला रही। नीति त्यागी, कविता शर्मा, ममता पचौरी, अपेक्षा सिंघल का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts