गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ।वेस्ट एण्ड रोड स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में रक्षा बंधन के इस पावन त्योहार के उपलक्ष्य में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी कक्षाओं के छात्र - छात्राओं ने भाग लिया।
नन्हें मुन्ने बच्चों ने बहुत ही आकर्षक राखियां बनाकर सबका मन मोहा लिया। चावल, दाल, रुई, फूल, सितारे, गोटे आदि का प्रयोग करके सुन्दर राखियां बनाई, बच्चों ने अनेक प्रकार की दालों, प्राकृतिक घासफूस, फूलों, पत्तियों से राखी बनाकर उन पर सुंदर-सुंदर स्लोगन भी लिखे।उसके बाद अपनी खुशी का इजहार व्यक्त करते हुए बच्चों ने प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेंद्र सिंह को राखी बांधी।
प्रतियोगिता में अरहम, यश सिंह, अभिषेक, श्यान, पार्थ शर्मा, मनिका, शुभ, क्रिस्टल, आहिल, युवान, माहिरा, प्रखर जैन, आदित्य राठौर, हया नाज़, लक्की मलिक, बशर, हार्दिक आदि की राखी सरानीय रही।
भाई-बहन के प्रेम से उजागर करने वाले राखी के इस पर्व पर स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने सभी बच्चों द्वारा बनाई गई अनूठी कलाकृति की सराहना की और रक्षा बंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस पावन पर्व को भारतीय संस्कृति की पहचान बताया।
No comments:
Post a Comment