केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया 

  मेरठ। केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान  15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निर्देशक  विवेक सुकृष्ण द्वारा ध्वजारोहण के साथ की गई। जिसके बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया।

 ध्वजारोहण के दौरान देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत वातावरण ने सभी को गर्वान्वित किया।इस अवसर पर संस्थान के ट्रेनर ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान पर आधारित वक्तव्य भी दिए, जिससे सभी उपस्थित लोगों को हमारे राष्ट्र के स्वतंत्रता संग्राम की यादें ताजा हो गईं।कार्यक्रम के अंत में संस्थान के कार्यक्रम समन्वय श्री रमेश चंद्र जोशी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं और स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह का समापन  माधुरी शर्मा द्वारा  मिठाई वितरण के साथ किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts