दिव्यांग ने तिरंगा रैली निकाल कर शहीदों को किया नमन 

 मेरठ। 15 अगस्त  को दिव्यांग जन कल्याण समिती ने बच्चा पार्क अवंतीबाई लोधी जी प्रतिमा पर ध्वजा रोहन किया , देश के अमर शहीदों को याद करते हुए बच्चा पार्क से  कचहरी तक दिव्यांग तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमे उपस्थित रहे।  दिव्यांग जन कल्याण समिती के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष सोएब आलम, पवन कुमार, मण्डल अध्यक्ष मैनुद्दीन, अमित शिंधावली, सचिन कुमार, अनिल गौतम, सरफराज, अंकुर कुमार,मास्टर गजेंद्र, शेरखान ,बब्बू,जावेद,आरिफ, वजीर, पप्पू, अरशद, इरशाद, अंसार, आदि दिव्यांग साथी उपस्थित रहे,

No comments:

Post a Comment

Popular Posts