भारत बंद को लेकर स्कूलों में छात्रों की  उपस्थिति कम

. मेरठ।  भारत बंद को देखते हुए बुधवार  को शहर के विभिन्न स्कूलों में छात्र छात्राओं की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम रही। किंडरगार्टन सेक्शन में तो उपस्थित बेहद कम रही। जहां छोटे बच्चे स्कूल गए भी तो वहां उनके अभिभावक समय से पूर्व ही उन्हें लेने स्कूल पहुंच गए।
 बतादें  कि हाल ही में बांग्लादेश में हुई हिंसा के मद्देनजर मेरठ बंद को देखते हुए शहर के सभी स्कूल लगभग बंद थे। अभिभावकों को उम्मीद थी कि बुधवार को भी स्कूल बंदी की घोषणा हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके चलते ज्यादातर  अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। उधर भारत बंद को देखते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हुए देश के विभिन्न हिस्सों में हुए प्रदर्शनों को देखते हुए मेरठ में भी कई अभिभावक अपने-अपने बच्चों को स्कूल देने छुट्टी के समय से पूर्व ही पहुंच गए। हालांकि मेरठ में सभी स्कूलों की छुट्टी अपने निर्धारित समय के अनुसार ही हुई। हालांकि इन स्कूलों में उपस्थित अन्य दिनों के मुकाबले काफी कम रही। उधर  विभिन्न स्कूलों के इर्द गिर्द पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार नजर बनाए रहे। संवेदनशील स्थानों पर भी पुलिस पेट्रोलिंग जारी रही। लोहिया नगर,  कांशीराम कॉलोनी, मालियाना,  अंबेडकर नगर और कलियागड़ी स्थित कई स्कूलों में तो बच्चों की संख्या काफी कम रही। उधर सोशल मीडिया पर जब एक अन्य खबर यह वायरल हुई कि विभिन्न दलित बाहुल्य गांव से लोग जुलूस लेकर शहर की ओर आ रहे हैं तो अभिभावक आनन फानन में अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंच गए। बताते चलें कि भारत बंद को स्थानीय स्तर पर बहुजन समाज पार्टी की जिला इकाई से लेकर आजाद समाज पार्टी व अन्य दलित संगठनों ने अपना पूरा समर्थन दे रखा था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts