फूड लाइसेंस मामले में सीबीआई जांच में कैंट बोर्ड के दो अफसर दोषी करार
ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे के अध्यक्षता में छावनी परिषद की विशेष बैठक संपन्न
अवैध निर्माण के सभी मामलों में कैंट बोर्ड की कार्यवाही से संतुष्ट हुई सीबीआई
रिटायरमेंट के बाद सीधे नियुक्ति मामले में किरण बाला सहित पांच कर्मचारियों की जांच के निर्देश
मेरठ। कैंट बोर्ड के कर्मचारियों के विरुद्ध चल रही सीबीआई जांच में सेनेटरी विभाग के दो अफसर दोषी पाए गए इसके अलावा अवैध निर्माण व मुटेशन के मामले में सीबीआई ने कैंट बोर्ड अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही पर संतुष्टि जताई है।
रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को कैंट बोर्ड में बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे की अध्यक्षता में विशेष बोर्ड बैठक में छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन ने सीबीआई की रिपोर्ट का खुलासा करते हुए जानकारी दी। तथा इस बैठक में सीबीआई रिपोर्ट का हवाला देते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें रिटायर कर्मचारी की नियुक्ति कैंट क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था व सीबीआई रिपोर्ट मुख्य मुद्दा रहा। दोपहर एक बजे शुरू हुई बैठक में जाकिर हुसैन ने कहा बंगला नंबर 22 बी के फूड लाइसेंस में गड़बड़ी को लेकर सेनेटरी विभाग के विरुद्ध सीबीआई जांच में दो अफसर वीके त्यागी व इंस्पेक्टर अभिषेक दोषी पाए गए जिनके विरुद्ध विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिये गये है तथा डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली अग्रवाल एंड कम्पनी को बकाया राशि का भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में रिटायरमेंट के बाद रिटा. राजस्व अधीक्षक किरण बाला सहित पांच कर्मचारियों की सीधे नियुक्ति किए जाने को लेकर आपत्ति का मामला रखा गया जिसमें ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे ने कहा किसी भी नियुक्त से पुर्व समाचार पत्र में पब्लिकेशन होना अनिवार्य इस मामले में सीईओ को निर्देशित किया कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई करें। कैंट क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर वार्ड एक से तीन में सरकारी कर्मचारी तथा वार्ड चार से आठ में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को लगाये जाने का निर्णय लिया गया। मनोनीत सदस्य डॉ सतीश शर्मा ने रंग साज की प्रॉपर्टी पर विभाग द्वारा चार गुना टैक्स किए जाने कि शिकायत पटल पर रखी जिसपर विभाग अधिक्षक प्रमोद कुमार ने बैठक में इस मामले में विस्तार से जानकारी दी। देशपांडे ने कहा पहले बकाया टैक्स जमा कराया जाये तब होगी सुनवाई इस पर मनोनीत सदस्य ने सहमति जताई।
बैठक में सुपरिटेंडेंट कार्यालय अधीक्षक जयपाल सिंह तोमर राजस्व विभाग अधिकारी राजेश जान एई पीयूष गौतम अकाउंटेंट हितेश टैक्स अधीक्षक प्रमोद कुमार व मनोनीत सदस्य डॉक्टर सतीश शर्मा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment