प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए लोगों को किया जागरूक
मेरठ। रविवार को एनवायरमेंट क्लब द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर 'प्लास्टिक मुक्त धरा' जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बेगमपुल पर किया गया। जिसमें क्लब स्वयंसेवक सचिन यादव ने श्रीकृष्ण के रूप में आमजन को प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।
हाथ में धरती का स्वरूप लेकर श्रीकृष्ण बनें सचिन ने लोगों से अपील कि आज धरती प्लास्टिक के तले दब रही है। प्लास्टिक मुक्त धरती के लिए हमें दैनिक गतिविधियों में प्लास्टिक का बहिष्कार करना होगा। बाजार या कहीं भी जाएं तो प्लास्टिक के बजाय कपड़े/ जूट के ही थैलों का प्रयोग करें। क्लब की टीम ने लोगों को आवाह्न भी किया कि श्रीकृष्ण को प्रिय गाय भी आज प्लास्टिक की थैलियों में बंद खाना/ सब्ज़ी खाने से मृत पाईं जातीं हैं, उनकी आंतों में प्लास्टिक जमा मिलता है। तो यदि कान्हा का सच्चा भक्त बनना है तो हर हाल में हम सिंगल यूज प्लास्टिक को तो अपने जीवन से हटा हीं दें। क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने सभी को प्लास्टिक मुक्त धरा बनाने हेतु शपथ दिलाई।इस अवसर पर आज सचिन यादव, पार्थ, पलक त्यागी, चिराग, अमराह, आदित्य, तनिष्का, प्रथम, लक्ष्य, हरदीप सिंह, तरूण, सावन कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment