एंटी रैगिंग पोस्ट पर स्लोगन द्वारा दिया रैगिंग न करने का संदेश
चित्रों में दर्शाया रैगिंग मुक्त परिसर
मेरठ। "एंटी रैगिंग अवेयरनेस महोत्सव 2024"12 अगस्त से 18 अगस्त के अंतर्गत रैगिंग के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत कराए जा रहे जागरूकता अभियानों की संख्या में मंगलवार को एंटी रैगिंग लोगों एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा स्लोगन प्रतियोगिता का वृहद स्तर पर आयोजन प्रोक्टोरियल बोर्ड, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशन में किया गया।
ललित कला विभाग द्वारा आयोजित इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ एंटी रैगिंग महोत्सव के संयोजक प्रोफेसर बीर पाल कुलानुशासक चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागी द्वारा एक से एक सुंदर प्रेरक तथा संदेश परक पोस्टर, पेंटिंग, तथा स्लोगन बनाकर युवाओं को "रैगिंग फ्री केंपस"कैंपस का सकारात्मक संदेश देते हुए रैगिंग के दुष्प्रभाव को भी अंकित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर बीर पाल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय नए विद्यार्थियों को एक सुरक्षित शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है विश्वविद्यालय की प्रॉक्टोरियल टीम एवं स्क्वाड सदैव विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान तथा विश्वविद्यालय में अनुशासन की स्थापना हेतु निरंतर प्रयासरत है जिसके कारण विश्वविद्यालय परिसर पूर्णत: रैगिंग मुक्त है। उन्होंने युवाओं को "एंटी रैगिंग महोत्सव"के अंतर्गत कराई जा रही कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें उक्त में प्रतिभा करने के लिए प्रोत्साहित किया। तथा उनके द्वारा बनाए गए पोस्ट चित्रों तथा स्लोगन एवं लोगो डिजाइनिंग भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। डॉ प्रदीप चौधरी, अमन डॉक्टर स्वाति सिंह कार्यक्रम संयोजकों तथाडॉ प्रवीण पवार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कराते हुए सभा को संबोधित किया।
प्रोफेसर अलका तिवारी समन्वक ललित कला विभागसभी का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता मैं बुलंदशहर, बागपत, गाजियाबाद, मोदीनगर, हापुड़, मेरठ खरखोदा, कंकर खेड़ा, तथा विश्वविद्यालय कैंपस के अनेक विभागों ने सक्रिय प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता अनेक स्तर पर आयोजित की गई जिसके परिणाम इस प्रकार रहे।
"एंटी रैगिंग पोस्टर प्रतियोगिता"
प्रथम ... यशानंद ,ललित कला विभाग
द्वितीय ... तनु शर्मा, एन ए एस कॉलेज मेरठ
तृतीय ... शिवि, बी फार्मा, सीसीएस कैंपस
"एंटी रैगिंग "लोगो मेकिंग" कंपटीशन"
प्रथम ... रिद्धिमा, बीएफए, सीसीएस
द्वितीय ... गौरागी, फाइन आर्ट सीसीएस
तृतीय... दिवाकर,बीएफए, सीसीएस
"एंटी रैगिंग स्लोगन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता" करने घोषित होना शेष है। सभी प्रतियोगिताओं में तीन-तीन प्रति प्रतियोगिता प्रोत्साहन पुरस्कार भी निर्धारित किए गए।
कार्यक्रम की आयोजन में डॉक्टर पूर्णिमा विशेष डॉक्टर शालिनी डॉक्टर रिता सिंह, आकाश, श्री सुदेश तथा छात्र स्तर पर गौरंगी, रिद्धिमा ,पीयूष ,तेजस, दिवाकर, श्रेया आदि का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment