मुस्लिम से हिंदू बनी युवती को परिजनों से जान का खतरा
अपने पति के साथ मिलकर एक वीडियो जारी किया
मेरठ। मेरठ के मवाना में मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी कर ली है। शादी कर युवती ने हिंदू धर्म भी अपना लिया है। अब युवती ने अपने घरवालों और रिश्तेदारों से जान का खतरा जताया है। युवती ने अपने पति के साथ मिलकर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने अपने परिवार यानी ससुराल की जान को खतरा बताया है।
जारी वीडियों में उसने सुरक्षा की मांग की है। युवती का आरोप है कि उसके घरवाले उसे, उसके परिवार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। मां-पिता और मामा मेरी जान के दुश्मन बने हैं। मवाना निवासी सिदरा ने परीक्षितगढ़ के पीयूष से शादी की है। युवती ने एक सप्ताह पहले मुजफ्फरनगर के आर्य मंदिर में शादी कर हिंदू धर्म में प्रवेश किया है। युवती अपने ससुराल में पति के साथ खुशी से रहना चाहती है।लड़की सिदरा तीन बहन और एक भाई हैं। वह दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में जॉब करती थी। लड़का कुछ नहीं करता। लड़की का मामा पूर्व प्रधान है। युवती ने वीडियो में कहा कि वो बालिग है। युवक भी बालिग है। दोनों ने अपनी मर्जी से यह शादी नियमानुसार कर ली है। अब वो साथ रहना चाहते हैं।युवती ने मुजफ्फरनगर में शादी के बाद कुल्लू मनाली के किसी मंदिर में भी शादी को पूरा किया है। पीड़ित युवती ने अपने जानमाल की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment