मेडिकल में टेबलेट का वितरण का आयोजन
मेरठ। मेडिकल कॉलेज मेरठ के परिसर में स्थित बहुउद्देशीय हाल में प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता के नेतृत्व में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जिसमें विद्यार्थियों को स्मार्ट फ़ोन/टेबलेट वितरित किए जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में पैरामीडिकल पाठ्यक्रम के प्रभारी अधिकारी डॉ एस के पालीवाल व डीन डॉ योगेश माणिक ने पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गये। उक्त कार्यक्रम में डॉ एस के पालीवाल ने सभी विद्यार्थियों को इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में विस्तार से बताया एवं विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। टेबलेट वितरण के कार्यक्रम के आयोजन में टेबलेट एवं वितरण योजना के प्रभारी अधिकारी डॉ राहुल सिंह सहा-आचार्य फार्मेसी विभाग का विशेष योगदान रहा। उपरोक्त कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी श्री ओमपाल सिंह, राजकुमार शर्मा,मानव, माणिकान्त, संदीप आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने आयोजन टीम को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment